इंडियन स्मार्टफोन मार्किट में लंबे वक्त के बाद वापसी करने वाली नोकिया की इन दिनों बहुत चर्चा है। फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने हाल ही नोकिया के तीन स्मार्टफोन, Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 को भारत में लॉन्च किया। आॅफलाइन रिटेल स्टोर्स पर Nokia 3 ₹9499 का मिल रहा है। Nokia 3 और Nokia 5 आॅफलाइन स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं लेकिन Nokia 6 स्मार्टफोन केवल ऐमजॉन इंडिया से आॅनलाइन खरीदा जा सकता है।
Nokia 5 की प्री-बुकिंग 7 जुलाई से शुरू होगी तो वहीं नोकिया 6 स्मार्टफोन जुलाई के बाद भारतीय ग्राहकों के हाथ में आएगा। इसकी प्री-बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी। नोकिया 5 की कीमत ₹12899 और नोकिया 6 की कीमत ₹14999 है। नोकिया 3 चार कलर आॅप्शंस, मैटे ब्लैक, सिल्वर वाइट, टेंपर्ड ब्लू और कॉपर वाइट में अवेलेबल है।
नोकिया 3 खरीदने वालों के लिए यह आॅफर
जो ग्राहक Nokia 3 स्मार्टफोन खरीदेंगे उनको 5GB वोडाफोन डेटा हर महीने मिलेगा। इसके लिए 149 रुपये का रिचार्ज कराना होगा और इसकी वैधता 3 महीने तक रहेगी। वहीं Makemytrip.com भी इन ग्राहकों को ₹2500 की छूट दे रहा है। इसमें ₹1800 होटल बुकिंग और ₹700 घरेलू उड़ानों के लिए शामिल हैं।
जो ग्राहक Nokia 3 स्मार्टफोन खरीदेंगे उनको 5GB वोडाफोन डेटा हर महीने मिलेगा। इसके लिए 149 रुपये का रिचार्ज कराना होगा और इसकी वैधता 3 महीने तक रहेगी। वहीं Makemytrip.com भी इन ग्राहकों को ₹2500 की छूट दे रहा है। इसमें ₹1800 होटल बुकिंग और ₹700 घरेलू उड़ानों के लिए शामिल हैं।
Nokia 3 में प्लास्टिक बॉडी दी गई है तो वहीं नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन्स में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। इसमें 5 इंच लैमिनेटड एचडी डिस्प्ले और 2.5 स्कल्पटेड गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। Nokia 3 ऐंड्रॉयड 7 नूगा आॅपरेटिंग सिस्टम पर आॅपरेट होता है। नोकिया के इस फोन में ऐंड्रॉयड ओ अपडेट भी लाए जाने का वादा किया गया है।
Nokia 3 में 1.3Ghz Quad-core MediaTek MTK 6737 प्रोसेसर लगा है। इसके साथ ही इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में और यही कैमरा पीछे भी दिया गया है। रियर कैमरा में LED फ्लैश भी दिया गया है। नोकिया 3 में 2,650 एमएच की बैटरी दी गई है।